नई दिल्ली (हि.स.)। बांग्लादेश में बढ़ते जनाक्रोश के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर उतरीं हैं। इसी बीच बांग्लादेश में अंतिरम सरकार बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख वेकर उज जमान ने प्रदर्शनकारियाें से शांति और सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाई जाएगी। हिंसा से हमें कुछ हासिल नहीं होगा, सभी ज्यादतियों की जांच होगी।
इसी बीच बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। सैकड़ों प्रदर्शनकारी सोमवार शाम संसद में घुस आए और तोड़फोड़ की। दोपहर को राजधानी के धनमंडी 32 में बंगबंधु भवन (बंगबंधु मेमोरियल संग्रहालय) में आग लगा दी गई। हसीना के इस्तीफे के बाद प्रदर्शनकारियों ने उनके आधिकारिक आवास पर भी धावा बोल दिया। राजधानी के धनमंडी स्थित गृह मंत्री असदुज्जमां खान के आवास पर सोमवार दोपहर लोगों ने तोड़फोड़ की। वहीं ढाका के बिजॉय सारणी में राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति के साथ तोड़-फोड़ की गई। सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे लोगों के एक समूह को हथौड़े से मूर्ति को तोड़ने का प्रयास करते देखा गया।
राजधानी का हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा सोमवार दोपहर काे बंद कर दिया गया है। एचएसआईए के कार्यकारी निदेशक कैप्टन कमरुल इस्लाम ने मीडिया को बताया कि हवाईअड्डे पर सभी परिचालन शाम 4:54 बजे बंद कर दिए गए हैं।
आज सुबह ढाका के कुछ हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में कम से कम 10 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए हैं।
इसी बीच भारत ने बांग्लादेश के साथ लगती 4096 किमी की सीमा की सुरक्षा करने वाली बीएसएफ के अपने जवानों को अलर्ट जारी किया है। बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तर 24 परगना जिले और पश्चिम बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य इन महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएफ की परिचालन तैयारियों और रणनीतिक तैनाती की समीक्षा करना था।
बांग्लादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया ने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। एयर इंडिया का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को सहायता प्रदान की जाएगी।
बांग्लादेश में हिंसा के चलते भारत-बांग्लादेश ट्रेन सेवाएं पहले से ही निलंबित हैं। रेलवे का कहना है कि कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता-ढाका-कोआ, मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना-कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस हिंसा के कारण 19 जुलाई से 6 अगस्त तक रद्द हैं। ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस भी 21 जुलाई से रद्द है।