लखनऊ । बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति ने मंगलवार अर्थात दस दिसम्बर को लखनऊ विश्वविद्यालय के मैदान में पचास हजार लोगों के पहुंचने का आह्वाहन किया है। बांग्लादेश में हिन्दुओं के नरसंहार के विरोध में लखनऊ में यह अभी तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा।
बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के तमाम कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बड़े प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली है। संघर्ष समिति में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे आकाश मिश्रा और उनके साथियों ने बताया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार जारी है। हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरूद्ध देशभर में प्रदर्शन हो रहे है। इसी में उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ विश्वविद्यालय के खेल मैदान में अपराह्न दो बजे के करीब प्रत्येक हिन्दू को पहुंचने का आह्वाहन किया गया है।
आकाश ने कहा कि राष्ट्र हित चिंतकों के समूह ने बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति गठन किया है। ये समिति बड़े प्रदर्शन के बाद भी चुप नहीं बैठेगी और हिन्दुओं पर अत्याचार नरसंहार रूकने तक संघर्ष करेगी। इसी क्रम में लखनऊ में कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम हुए है। फिर भी एक बड़े विरोध प्रदर्शन की जरूरत है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
उन्होंने कहा कि लखनऊ में होने जा रहे विरोध प्रदर्शन में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी पहुंचने के लिए कहा गया है। पूरे प्रदर्शन के दौरान हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों को भी अपने संगठन के लोगों तक प्रदर्शन की जानकारी देने के लिए आग्रह किया गया है। बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री को आगे बढ़कर हिन्दुओं के हित में कोई ठोस कदम उठाना चाहिए, इसके लिए यह प्रदर्शन होने जा रहा है।