Breaking News

बहराइच : हरे भरे वृक्षों की अवैध कटान पर अंकुश कब लगेगा

नानपारा/बहराइच l वन क्षेत्र नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत नानपारा देहात के रानीपुर बनकटी गांव में हरे भरे आम के वृक्ष की कटान हुई।
मालूम होगी की 22 दिसंबर को जिले पर हुई बैठक में वन विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करने के साथ-साथ पेड़ों के अवैध कटान , वन्य जीव के अवैध शिकार पर अंकुश , वन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे साथी मंडल में वन क्षेत्र के विस्तार के लिए आयुक्त भूमि आवंटन कार्य में वृक्षारोपण कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही थी।एक ओर अवैध कटान पर शीर्ष अधिकारियों के द्वारा आए दिन निर्देश जारी किए जा रहे हैं ।

ठीक इसके विपरीत आए दिन नानपारा वन रेंज क्षेत्र से हरे भरे पेड़ों के कटान की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रही है 24 दिसंबर को रानीपुर बनकटी गांव के किनारे लगे आम के वृक्षों की कटान की गई बताया जाता है कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन कर्मी पहुंचे और कार्यवाही की बात कहने लगे अब देखना है कि उच्च अधिकारियों के आदेश का कितना अनुपालन होता है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …