Breaking News

बहराइच में बड़ा हादसा : आमने-सामने भिड़ी दो बाइकें, दो की मौत, दो घायल

बहराइच (हि.स.)। नानपारा -लखीमपुर हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजवाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के नौशर गुमटिहा निवासी गणेश (25) अपनी पुत्री अंशिका (04) और बहन खैरीघट थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा निवासी शबनम (80) पत्नी सांवली प्रसाद के साथ राखी बंधवाने के बाद गुरुवार को घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान नानपारा लखीमपुर मार्ग पर राजापुर कला के पास इनकी रूपईडीहा थाना क्षेत्र के जिया गांव निवासी ओंकार (40) व उनके साथ मौजूद उनकी पत्नी मैना देवी (38) के साथ जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ओमकार और शबनम की मौके पर मौत हो गई। दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिया सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। दोनों ही परिवार रक्षाबंधन पर राखी बंधवा कर घर वापस जा रहे थे।

थाना प्रभारी श्रीधर पाठक ने बताया की शवों को पोस्टमार्टम के लिया भेजा गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …