Breaking News

बहराइच : महिला को बाघ ने बनाया निवाला, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम

बहराइच, 22 जून (हि.स.)। जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला को बाघ ने अपना शिकार बना लिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों व वन विभाग को दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव में गश्त बढ़ा दिया है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को जंगल में जाने से मना किया है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत उर्रा ग्राम पंचायत के मजरा कल्लूपुरवा निवासी सुनीता देवी (40) पत्नी बीरबल गुरुवार को जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। बताया जाता है कि सुनीता चोरघटिया नामक स्थान पर पहुंची, तभी जंगल क्षेत्र से आए बाघ ने गर्दन को दबोच लिया। इसके बाद बाघ उसे झाड़ियों में खींच ले गया और कुछ ही देर में निवाला बना लिया। साथी लोगों ने परिवार को सूचना दी। घटना की जानकारी वन विभाग के साथ पुलिस को दी गई।

डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएफओ ने बताया कि हमला बाघ या तेंदुए ने किया है, इसकी जांच की जा रही हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …