Breaking News

बहराइच पहुंचे लोक निर्माण मंत्री, 80 करोड़ की लागत से बनी योजनाओं का किया लोकार्पण

बहराइच  (हि. स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट एवं लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत बहराइच पहुंचे। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन 80 करोड़ की लागत से निर्मित योजनाओं एवं टेढ़ी नदी पर 14 करोड़ की लागत से बनाए गए एक पुल का भी लोकार्पण किया।

योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि बीजेपी की सरकार घोषणा नहीं करती, बल्कि काम करके दिखाती है। उन्होंने यह भी बताया कि लगातार बीजेपी की सरकार में जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम जारी है। जितिन प्रसाद ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में केवल वादे हुआ करते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार मोदी एवं योगी के नेतृत्व में विकास की गतिमान धारा बहाने का प्रयास करती है। डबल इंजन की सरकार शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का कायाकल्प कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह कर दिखाती है। उसका ही परिणाम है कि दूर दराज इलाकों में इतने वर्षों में कुछ नहीं हुआ। वहां भाजपा सरकार सड़कों का जाल बिछा रही है। इससे गांव के विकास के साथ रोजगार के भी साधन बढ़ेंगे।

Check Also

मुरादाबाद 2024: मुरादाबाद से उड़ी फ्लाइट, दो वंदे भारत के साथ मुम्बई के लिए मिली सीधी ट्रेन

मुरादाबाद । साल 2024 में मुरादाबाद वासियों के कई वर्षों से लंबित सपने पूर हुए। …