गाजियाबाद (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम को अचानक गाजियाबाद पहुंच गए। वह यहां राजनगर एक्सटेंशन की एमजीआई घरौंदा सोसाइटी में रहने वाली बहन के घर पहुंचे और बहन का हालचाल जाना। करीब 15 रहने के बाद वह रवाना हो गए।
इससे पहले श्री योगी बुलंदशहर में गुरुवार को होने वाली पीएम मोदी की रैली के पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गए थे।
जायजा लेने के बाद देर शाम व हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ करीब 6:30 बजे राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में पहुंचे। 7 इस दौरान टाउनशिप के आसपास और हिंडन एयरपोर्ट से राजनगर एक्सटेंशन को जाने वाली रोड पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे।
बहन से मिलने के बाद वह वापस हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे और भाजपा पदाधिकारियों और अफसरों से बातचीत की। एयरपोर्ट पर पुलिस, प्रशासन, नगर निगम समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।