Breaking News

बहनोई के घर रह रहा युवक सुसाइड नोट छोड़कर हुआ गायब, जानें पूरा मामला

-गायब युवक ने जीजा के फोन पर मैसेज करके आत्महत्या करने की भी जानकारी दी

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र के एक गांव में वर्षों से बहनोई के घर रहा युवक शनिवार शाम को अचानक गायब हो गया। गायब युवक एक सुसाइड नोट भी छोड़ गया। सुसाइड नोट देख परिवार में हड़कंप मच गया। परिजन उसकी तलाश में जुट गए लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। युवक ने जीजा के फोन पर मैसेज करके आत्महत्या करने के इरादे की जानकारी भी दी।

कुंदरकी के ग्राम ईंधनपुर नगला निवासी जगदेव सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सात वर्ष से उसका साला अभय उर्फ बन्टू निवासी ग्राम ढकिया नरू थाना बिलारी उनके घर रह रहा था। आज शाम 7 बजे के लगभग अभय अपनी अपनी बहन सरोज देवी से मुरादाबाद काम पर जाने को कहकर निकला था। देर शाम तक घर पर नहीं आया तो इधर-उधर और रिश्तेदारियों में तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मामले में थाना कुंदरकी अउप निरीक्षक सलीम मलिक ने बताया कि युवक की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …