Breaking News

बस्ती महिला नायब तहसीलदार से बलात्कार का प्रयास, मुकदमा दर्ज

बस्ती  (हि.स.)। जनपद के बस्ती सदर तहसील के महिला नायब तहसीलदार के साथ हुआ हुए छेड़खानी में मुकदमा दर्ज। पीड़िता की माने तो महिला नायब तहसीलदार के आवास के बगल में बस्ती जिले के बस्ती सदर नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला का भी आवास था। महिला नायब तहसीलदार ने सदर नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला के ऊपर जान से मारने की कोशिश, बलात्कार करने का प्रयास और मारने पीटने का भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

थाना कोतवाली ने नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला तहसीलदार ने आरोप लगाया कि 12 नवंबर को मैं अपने आवास में अकेली थी। मेरे सरकारी आवास में नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला जबरदस्ती पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए, मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगे थप्पड़ से मारा और जबरदस्ती बलात्कार करने की कोशिश की। दूसरे दिन मेरे पिताजी आए मैं शर्म के मारे अपने पिताजी से कुछ नहीं कह पाई और तीन दिन का अवकाश लेकर अपने निवास स्थान गोरखपुर चली गई।

घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले को गंभीर देखते हुए थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचेना की जा रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …