Breaking News

बसपा प्रमुख मायावती रविवार को पार्टी कार्यालय में करेंगी बैठक, जानिए क्या बना प्लान

 

लखनऊ  (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायवती रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगी। पार्टी की ओर से शनिवार को इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बसपा लखनऊ के माल एवेन्यू बसपा यूपी स्टेट कार्याल में बैठक होगी। इसमें बसपा ऑल इंडिया के सभी वरिष्ठ एवं विभिन्न राज्यों प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक 11 बजे शुरू होगी, जिसमें स्वयं मायावती पदाधिकारियों को सम्बोधित करेंगी।

इसमें आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर अहम चर्चा की जाएगी। साथ ही 15 जनवरी को बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ को पूरी मिशनरी भावना के साथ संबंध में नए एवं जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …