Breaking News

बसपा ने उप्र की छह लोकसभा और लखनऊ पूर्वी उपचुनाव के उम्मीदवार किए घोषित

लखनऊ (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार को लखनऊ पूर्वी उपचुनाव के उम्मीदवार आलोक कुशवाहा और छह लोकसभा सीटों समेत सात उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इस सूची में बाराबंकी की सुरक्षित सीट पर दो दिनों से चर्चा में आये शिवकुमार दोहरे का नाम घोषित हो गया।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा ने उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी की। इसमें गोण्डा लोकसभा सीट से सौरभ मिश्रा, डुमरियागंज सीट से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज लोकसभा सीट से नरेन्द्र पाण्डेय, संतकबीर नगर सीट से नदीम अशरफ, आजमगढ़ लोकसभा सीट से महशूद अहमद को उम्मीदवार बनाया गया है।

बसपा की सूची में मुस्लिम चेहरों को वरीयता दी गयी है तो कैसरगंज लोकसभा सीट पर भाजपा और सपा से पहले बसपा ने अपना उम्मीदवार दे दिया है। बता दें कि कैसरगंज लोकसभा सीट पर बसपा कार्यकर्ता कुछ समय से नरेन्द्र पाण्डेय का नाम ले रहे थे। हाईकमान से उनके नाम पर मुहर लगने के बाद उनके समर्थकों में खुशी है।

Check Also

विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सुरक्षित करने को बनाए जा रहे 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी

प्रयागराज । विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने …