Breaking News

बलिया : बागी धरती पर चढ़ा योग का रंग, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक दिखा उत्साह

बलिया, (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को बागी धरती योगमय हो गई। स्कूल हो या मन्दिर, हर जगह लोग योग करते नजर आए। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में आयोजित हुआ। जहां परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी योग क्रियाओं को कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

योग दिवस पर तड़के से ही जिले भर में लोग मैदानों, मंदिर परिसरों, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थानों में योग के लिए इकठ्ठे होने लगे। सुबह सात बजे से नौ बजे तक जगह-जगह योग की क्रियाओं की अनुगूंज सुनाई देने लगी। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगभग एक हजार लोगों ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ योग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार भी थे।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि योग आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हुआ है तो इसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि योग से देश विश्व गुरू बनेगा। उधर, सिकन्दरपुर जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में भी योग दिवस को लेकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों ने वैदिक विधि विधान से योग कराया।

विश्व योग दिवस पर बाबा बालखण्डी नाथ मन्दिर परिसर दिउली में आयोजित योग शिविर में पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने सैकड़ों लोगों के साथ योग किया। वहीं, सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सुबह ही शिक्षक व बच्चे चटाई लेकर पहुंच गए। पूरे उत्साह से योग की विभिन्न मुद्राओं को साकार किया। कई जगहों पर खलिहानों में भी किसानों ने योग किया। प्राइवेट ऑफिस में भी योग करते देखा गया।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …