Breaking News

बर्थडे पार्टी में कोल्ड्रींक में नशीला प्रदार्थ पिलाकर दरिंदगी, जब युवकी को आया होश….

मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की मां ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर बर्थडे पार्टी में बुलाकर कोल्ड्रींक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस पर पीड़िता की बेटी के संग एसएसपी कार्यालय पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने की गुहार लगाई। एसएसपी ने पीड़िता की मां की शिकायत पर थाना पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

थाना टीपी नगर की रहने वाली पीड़िता मां ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उनके आरोपी पड़ोसी युवक का काफी समय से उनके घर पर आना जाना था। आरोपी युवक उनके ही समाज का है। आरोप है कि दो साल पहले आरोपी पड़ोसी ने पीड़िता की बेटी को जन्मदिन के बहाने घर पर बुलाया था। इस दौरान आरोपी ने उनकी बेटी को जन्मदिन की पार्टी के कोल्ड्रींक में नशीला प्रदार्थ मिलाकर उनकी बेटी के साथ बेहोशी की हालत में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। साथ ही पीड़िता की बेटे के नग्न अवस्था में अपने मोबाइल में उसके फोटो खीचे और सेव कर लिए। युवकी को जब होश आया तो देखा की आरोपी ने कोल्ड्रींक में नशीला प्रदार्थ मिलाकर पिलाया और दुष्कर्म किया।

आरोपी युवक ने फोटो वायरल करने की धमकी दी

युवती ने मामले की शिकायत परिजनों से करने की चेतावनी दी तो आरोपी ने युवती को डराते धमकाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इससे युवती काफी घबरा गई। कुछ दिन बाद आरोपी युवक ने फोटो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। इससे उनकी बेटी मानसिक तनाव में है।

पीड़िता व उनकी मां एसएसपी से मामले की शिकायत की

पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। इस पर दुष्मर्क पीड़िता व उनकी मां एसएसपी रोहित सिंह सजवान से मिली और मामले की शिकायत की है। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को लेते हुए थाना पुलिस को आवश्यकत दिशा निर्देश दिए है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …