Breaking News

बरेली : 12 मार्च तक लालकुआं स्टेशन तक जाएंगी ट्रेन, काठगोदाम स्टेशन पर…यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल

काठगोदाम स्टेशन पर 16 दिन ब्लाक

बरेली :आप पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की काठगोदाम स्टेशन से संचालित ट्रेनों में सफर करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ लें।क्योंकि, उत्तराखंड की काठगोदाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लाइन संख्या, एक और पिट लाइन नंबर एक पर मरम्मत (मेंटीनेंस) का कार्य 26 फरवरी से 12 मार्च तक होगा। इसलिए एनईआर ने 16 दिन का ब्लॉक लिया है। जिसके चलते काठगोदाम से जाने वाली ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 15035 दिल्ली-काठगोदाम को 26 फरवरी से 12 मार्च तक लालकुआं में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन लालकुआं से काठगोदाम के बीच कैंसिल होगी। ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम को 26 फरवरी से 12 मार्च तक लालकुआं स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ट्रेन भी लालकुआं से काठगोदाम के बीच कैंसिल होगी। ट्रेन संख्या 12208 जम्मूतवी- काठगोदाम साप्ताहिक ट्रेन 26 फरवरी से 4 मार्च, 11 मार्च, और वापसी में 25 फरवरी, तीन मार्च और 10 मार्च को लालकुआं में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। 12209 कानपुर सेट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक को 5 मार्च,और 12 मार्च, वापसी में 5 मार्च, और 12 मार्च को लालकुआं में शार्ट टर्मिनेट की गई है। यह ट्रेन लालकुआं से काठगोदाम के बीच कैंसिल होगी। इस दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त कोच नहीं लगाएं जाएंगे।


यह ट्रेन चलेंगी लालकुआं से

एनईआर की ट्रेन संख्या 15036 काठगोदाम-दिल्ली को 26 फरवरी से 13 मार्च तक लालकुआं से शार्ट ओरिजनेट (संचालित) किया जाएग। यह ट्रेन काठगोदाम से लालकुआं के बीच कैंसिल होगी। ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम जैसलमेर को 26 फरवरी से 12 मार्च तक लालकुआं से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा। यह ट्रेन काठगोदाम से लालकुआं के बीच कैंसिल होगी। 12207 काठगोदाम जम्मूतवी (साप्ताहिक) को 27 फरवरी, 5 मार्च और 12 मार्च लालकुआं से शार्ट ओरिजनेट की जाएगी। यह ट्रेन काठगोदाम से लालकुआं के बीच कैंसिल होगी। ट्रेन संख्या 12210 काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक को 4 मार्च, और 11 मार्च लालकुआं से शार्ट ओरिजनेट किया गया है। यह ट्रेन काठगोदाम से लालकुआं के बीच कैंसिल रहेगी।

हल्द्वानी में शार्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
ट्रेन 14120 देहरादून-काठगोदाम को 26 फरवरी से 13 मार्च तक हल्द्वानी में शार्ट टर्मिनेट की जाएगी। यह ट्रेन हल्द्वानी से काठगोदाम स्टेशन के बीच कैंसिल होगी। ट्रेन 15043 लखनऊ काठगोदाम को 26 फरवरी से 12 मार्च तक हल्द्वानी में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगी। ट्रेन 14119 काठगोदाम देहरादून को 26 फरवरी से 13 मार्च तक, और 15044 काठगोदाम लखनऊ को 26 फरवरी से 13 मार्च तक हल्द्वानी से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा। यह ट्रेन काठगोदाम से हल्द्वानी के बीच कैंसिल रहेगी।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …