Breaking News

बरेली : सोनम बनी लक्ष्मी… मंदिर में शादी कर थामा विष्णु का साथ

 

बरेली : सोनम के 12 साल सें चल रहे प्रेम नें मज़हब की दीवार लांघकर विष्णु’ के साथ सात फेरें लें लिये। जिसके बाद सोनम नें युवक के साथ गाड़ी में एक वीडियो भी वायरल किया जिसमें परिजनों सें जान का खतरा बताकर मदद की गुहार लगाई।

देवरनियां थाना क्षेत्र में गिरधरपुर निवासी सोनम सिद्दीकी और गांव के ही विष्णु मौर्य एक दूसरे सें प्रेम करने लगे। प्रेम परवान चढ़ा तों दोनों नें एक दूसरे का हाथ थामकर अलग दुनियां बसाने का फैसला कर लिया। सोनम नें मुस्लिम धर्म छोड़कर विष्णु का धर्म अपना लिया।सोनम के मुताबिक इस्लाम धर्म में तीन तलाक, हलाला जैसी कुरीतियों से उसे डर लगता है। जबकि सनातन संस्कृति में महिलाओं को मिलने वाले सम्मान को वह पसंद करती है।सोनम सिद्दीकी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी इच्छा के खिलाफ परिजन दूसरी जगह शादी तय कर चुके थे। वहीं विरोध करने पर सोनम को जान से मारने की धमकी दी गई। शादी से पहले ही सोनम ने अपना घर छोड़कर प्रेमी के साथ एक मंदिर में पहुंचकर सनातन धर्म स्वीकार करते हुए अपना नाम लक्ष्मी रख लिया। इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से अपने प्रेमी के साथ विवाह के बंधन में बंध गई।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …