बरेली : अशरफ के साले सद्दाम कों बरेली सें बदायूं जेल में शिफ्ट कर दिया गया। इसके साथ ही कई माफिया की भी जेल बदली गईं जिसमें एनकाउंटर में मारे जा चुके असद (अतीक के बेटे )आतिन ज़फर कों भी ट्रांसफर कर दिया गया है। हालांकि आपको बता दें सद्दाम और असद दोनों वह माफिया हैं जिनको अशरफ से अवैध मुलाक़ात के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बरेली जेल पहुंचने के बाद प्रशासन उन पर नजर बनाए हुए था।मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से दोनों को हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद कर दिया गया था। जबकि सद्दाम को दिल्ली के रास्ते तों वही आतिन कों प्रयागराज में गिरफ्तार किया गया था।
मंगलवार को दोनों कों बरेली जेल से शिफ्ट कर दिया गया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद सें ही अशरफ का साला सद्दाम फरार था। पुलिस नें गिरफ्तारी को लेकर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था। इसके बाद माफिया सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। सूत्रों की माने तो बरेली जेल की बैरक में सद्दाम परेशान था।ह्यूमन राइट का हवाला देते हुए उसने अपनी बैरक बदलने की गुहार लगाई थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने सामान्य बैरक बदलने के बजाय सद्दाम की जेल बदली बेहतर समझा। जेल प्रशासन कों आतिन और सद्दाम के जेल में बंद होने पर नए गिरोह बनने की आहट महसूस हो रही थी। जिसमें सद्दाम के गुर्गे पहले ही जेल में बंद है जिसमें लल्ला गद्दी समेत फरहाद अभी भी जेल में है। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में जिला जेल प्रशासन ने गोपनीय रिपोर्ट भी शासन को भेजी थी।