Breaking News

बरेली लोकसभा चुनाव से “हाथ-हाथी गायब”, सुप्रिया ऐरन ने वापस लिया पर्चा, 13 प्रत्याशी बचे मैदान में…


सुप्रिया ऐरन ने वापस लिया पर्चा, 13 प्रत्याशी बचे मैदान में

पहली बार ईवीएम में ना तो हाथ का सिम्बल होगा ना ही हाथी का

बरेली । यूपी की बरेली लोकसभा सीट के चुनाव में इस बार ना हाथ होगा ना ही हाथी। यहां सात मई को मतदान होगा, मगर  ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में बसपा के हाथी, और कांग्रेस के हाथ के पंजे का सिंबल नहीं होगा, क्योंकि, बसपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार का नामांकन पत्र शनिवार को खारिज हो गया है। जिसके चलते बसपा मतदान से पहले ही चुनाव से बाहर हो गई है। मगर, इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने यह सीट सपा के खाते में दे दी है।

1952 से लेकर 2019 तक के लोकसभा चुनावों में कांग्रेसी प्रत्याशी चुनाव लड़ते थे। मगर, इस बार इंडिया गठबंधन के चलते कांग्रेस का प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है, लेकिन कांग्रेसी सपा के चुनाव चिंह पर चुनाव लड़ रहे प्रवीण सिंह ऐरन को चुनाव जिताने की कोशिश में जुटे हैं। हालांकि, बसपा ने लोकसभा चुनाव 2019 में यह सीट सपा को दी थी। जिसके चलते पिछले चुनाव में भी बसपा का सिंबल ईवीएम में नहीं था।
पूर्व मेयर व निर्दलीय उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब केवल 13 प्रत्याशी लोकसभा के चुनाव मैदान में बचे हैं। बरेली में 28 उम्मीदवारों ने 42 पर्चे दाखिल किए थे, जिनमें से 15 के नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गए।
बसपा-आईएमसी के प्रत्याशियों समेत 15 पर्चे खारिज – लोकसभा चुनाव की पिच पर शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) रन आउट हो गई थी, उसके बरेली लोकसभा के प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का पर्चा ‘तकनीकि कारणों’ से खारिज कर दिया गया था। इसके साथ ही आईएमसी के प्रत्याशी एवं जिलाध्यक्ष फरहत खां समेत 15 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए। आईएमसी प्रत्याशी ने अंतिम दिन 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने फॉर्म में कई कॉलम में कुछ नहीं लिखा था। हालांकि, उनके हटने से सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन को चुनाव में सियासी फायदा मिलने की उम्मीद है। मगर, बसपा प्रत्याशी मास्टर छोटे लाल गंगवार का नामांकन पत्र खारिज होने से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह को फायदा मिल सकता है।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …