Breaking News

बरेली : रफ्तार के सौदागर वीराने में चला रहे थे असलहा फैक्ट्री, गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करनें के लिए….

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

बरेली । बॉलीवुड की धूम और बंटी बबली के कलाकारों से प्रेरित होकर स्टंटबाज युवा पुलिस का स्टीकर लगाकर पलक झपकते ही लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस की पहुंच से दूर हो जाते थे। दोनों युवा तमंचे बनाकर बेचने के काम कर रहे थे। अपने और अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करनें के लिये चुनाव सें पहले मंहगे असलहे बेचकर मुनाफा कमा रहे थे। पुलिस ने स्टंटबाज़ युवा के सहारे अवैध असला फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर,एक तमंचा 32बोर, 315 बोर के तमंचे के बैरल व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किये है।
थाना इज्जतनगर पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने बताया पुलिस टीम को सूचना मिली बैकवुड्स होटल के सामने सुनसान जंगल में एक कोठरी में अवैध असलाह फैक्ट्री संचालित की जा रही है। पुलिस ने अवैध फैक्ट्री पर दबिश दी इस बीच पुलिस नें अवैध असलहा बनाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में थाना किला के चंदन नगर रामपुर रोड निवासी आकाश पुत्र महेंद्र कुमार दूसरा आरोपी थाना किला के मलूकपूर के चमन की मढैय्या निवासी करन पुत्र अशोक कश्यप को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में गिरोह के सरगना करन ने बताया कि वो अपने और अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करता हैं। करन जो बाइक चोरी करता था उसी बाइक से मोबाइल और लूट के काम को अंजाम देता था।
करन ने बताया इसके अलावा वह अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर एक असलहा फैक्ट्री भी चलता है। शौक पूरे करने के लिए एक तमंचे को चार से पांच हज़ार में नई उम्र के लड़कों को बेचते थे। अपनें असलहो कों बेचने के लिए शादी व अन्य आयोजनों में यह अवैध असलहो का प्रदर्शन करते थे। बीते तीन माह पूर्व करन की गर्लफ्रेंड अवैध असलहें की फायरिंग को लेकर जेल जा चुकी हैं। पुलिस को आरोपी ने बताया कि बीते वर्ष सुनगढ़ी थाना क्षेत्र से एक हीरो स्प्लेंडर बाइक चोरी हुई थी। आरोपी उसका उसका नंबर प्लेट बदलकर लूट की घटनाओं के साथ असलहा फैक्ट्री में कार्य कर रहे थे। बाइक पर पुलिस का स्टीकर लगाकर पलक झपकते ही पुलिस के सामने से भाग जाते थे। लोकसभा चुनाव को लेकर असलहें की मांग बढ़ जाती है आरोपी एक असलहे को बेचकर चार सें पांच हज़ार रुपए कमा रहे थे। दोनों आरोपी देहात से शहरों तक तमंचे बेच भी चुके हैं। पुलिस उनके मोबाइल के जरिए अन्य अपराधियों की तलाश में भी जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बने दो अधबने 12 व 315 बोर के तमंचे के बैरल व तमंचा बनाने के उपकरण के साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …