Breaking News

बरेली में 3.86 लाख किसानों के खातों में पहुंची सम्मान निधि, खिले चेहरे

योगी सरकार के कृषि मंत्री ने फरीदपुर में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, किसानों को किए समर्पित

देशभर में 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्र और 1500 एफपीओ खोले

500 से ज्यादा किसानों ने किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त हस्तांतरण का प्रसारण देखा

बरेली। किसानों की आमदनी दोगुनी करने के साथ ही किसान सम्मान निधि ने किसानों की छोटी आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त सीकर राजस्थान से किसानों को खातों में ट्रांसफर की। बरेली जिले में 386541 किसानों के खातों में सीधे किसान सम्मान निधि पहुंची है। उप कृषि निदेशक दीदार सिंह ने बताया कि अभी करीब 35000 किसानों के खातों में निधि दोबारा भेजी जाएगी। अप्रैल मई-जून जुलाई माह की किसान सम्मान निधि किसानों के खातों में भेजी गई है।

किसान समृद्धि केंद्रों में मिलेगा अब वैकल्पिक और जैविक उर्वरक

उप कृषि निदेशक दीदार सिंह ने बताया कि पूरे देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 125000 उर्वरक बिक्री केंद्रों को किसान समृद्धि केंद्रों के रूप में समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि इन किसान समृद्धि केंद्रों से अब रासायनिक उर्वरकों के अलावा वैकल्पिक उर्वरक, सल्फर कोटेड यूरिया (यूरिया गोल्ड) नैनो यूरिया और जैविक उर्वरकों की भी बिक्री हो सकेगी। बरेली के फरीदपुर में बालाजी एजेंसी को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के रूप में किसानों के लिए समर्पित किया गया है।

किसान समृद्धि केंद्रों से मिलेगी खेती से जुड़ी हर सूचना

योगी सरकार के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों से किसानों को हर तरह की खेती बाड़ी से संबंधित सूचना मिलेगी। इसके अलावा वहां सभी तरह के उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। खेती से जुड़ी हर योजना की भी जानकारी इन केंद्रों के जरिए किसानों को मिलेगी। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल और 500 से ज्यादा किसान उपस्थित थे।

Check Also

बड़ी कार्रवाई : पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर,

थाना पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद अंजाम दी गई बड़ी कार्रवाई पीलीभीत। बीती …