बरेली । जनपद में भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी से हुए विवाद के बाद गुस्साए पति ने पत्नी की पत्थर से पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे स्कूल से लौटे बच्चों ने मां को खून से लथपथ पड़ा देखा तो चीखने चिल्लाने लगे। शोर सुन इकठ्ठे हुए मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर फरार पति की तलाश में जुट गई।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया देवचरा निवासी दिवारी लाल अपनी तीन बेटियों की शादी कर चुका है। उसके दो छोटे बच्चे, बेटा अनमोल (12) व प्रमोद (11) अपनी 14 वर्षीय बहन तन्नू के साथ मंगलवार सुबह स्कूल गए थे घर पर दिवारी लाल व पत्नी प्रेमवती उम्र 42 वर्ष अकेले थे। किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया जिससे गुस्साए दिवारी लाल ने पत्थर से पीटकर पत्नी प्रेमवती की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। स्कूल से छुट्टी के बाद घर पहुंचे बच्चों ने मां का खून से लथपथ शव देखा तो शोर मचाया। शोर शराबा सुन पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिंस टीम को बुलाकर मौके पर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।