Breaking News

बरेली पुलिस मे बड़ा उल्ट फेर 78 दरोगाओं के तबादले एक लाइन हाजिर, देखें पूरी लिस्ट

बरेली : एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने पुलिस महकमें के दरोगाओं में बड़े फेरबदल किए हैं।एसएसपी ने 79 दरोगाओं का स्थानांतरण कर दिया।जिसमें एक महिला दरोगा कोकिला पर एक्शन लेते हुए लाइन हाजिर किया गया है। वह किला थाने की सराय चौकी प्रभारी थी। शहर में जमे दरोगाओं को देहात का रुख़ कराया है।

देहात वालों को शहर में तैनाती दी गई है।रविवार को जारी की गई सूची के हिसाब से 79 दरोगाओं का फेरबदल किया गया है। जिसमें आवास विकास, श्रीष्चंद्र यादव को रिछा, दीपक कुमार को सिरौली के बड़ा गांव, धर्मेंद्र सिंह को सुभाषनगर के रामगंगानगर, नेपाल सिंह को सिविल लाइन्स, महावीर सिंह को जोगीनवादा, सुभाष कुमार को कोतवाली की मठ चौकी, कोकिल को पुलिस लाइन, अमर सिंह को शीशगढ़, सतवीर सिंह सिरौली, विकेश कुमार को नवाबगंज, जितेंद्र कुमार को बहेड़ी, राजेंद्र कुमार को किला, शिव कुमार मिश्र को मीरगंज, विपिन कुमार को नवाबगंज, देवेंद्र सिंह को बहेड़ी, प्रमोद कुमार को सीबीगंज, सुरेश पाल सिंह को किला, विजय पाल सिंह को बिथरी चैनपुर, सहेंद्रपाल को फतेहगंज पूर्वी, अतुल कुमार को कैंट और लाल बहादुर भमौरा भेजा गया है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …