Breaking News

बरेली : नशे के सौदागर को नारकोटिक्स की सहायता से पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से बरामद हुई…

बरेली (हि.स.)। झारखंड से बरेली खपाने के लिये लाई जा रही आठ किलो अफीम के साथ एक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद अफीम की क़ीमत एक करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ व बारादरी पुलिस टीम द्वारा झारखंड से अफीम लेकर बरेली पहुंचे तस्कर को सैटलाइट बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया।

नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ व बारादरी पुलिस टीम के सहयोग सें जिला झारखंड के चतरा गिधौर निवासी धीरज डागी पुत्र बैजनाथ कों सैटलाइट बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 8 किग्रा अफीम बरामद हुई। जिसकी कीमत एक करोड़, 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी नें बताया कि वह अफीम अब्दुल ओसाम के कहने पर चतरा झारखंड से बरेली लेकर आया था, उसको बरेली के सेटेलाइट पर किसी दूसरे शख्स को देनी थी। लेकिन अफीम देने से पहले ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ ने बारादरी पुलिस के सहयोग के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित के पास से 8 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़, 20 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एनसीबी निरीक्षक सुनील चौधरी लखनऊ, थाना बारादरी के उप निरीक्षक संग्राम सिंह, हेड कांस्टेबल साबिर अली, रिंकू कांस्टेबल धीरेंद्र मौजूद रहे।

Check Also

अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर योगी सरकार का तोहफा, परिवहन निगम ने….

– परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ/शताब्दी सेवाओं के किराये में की लगभग 20 प्रतिशत तक …