Breaking News

बरेली : थप्पड़ मारने पर भड़का मजदूर मालिक के सीने में मारी गोली, मौत

 

मजदूरों के झगड़े का बीच बचाव करना भट्टा मालिक को पड़ा भारी, तमंचे के साथ एक आरोपी अरेस्ट

फरीदपुर-बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र में सोमवार को ईंट भट्टा मालिक की हत्या कर दी गई। भट्टा पर काम करने वाले मजदूर ने उनके सीने में गोली मारी है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना के बाद इलाका पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम भेजने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।

फरीदपुर क्षेत्र के ढकनी गांव निवासी मोहम्मद मजहर खान उर्फ बॉबी एडवोकेट का ईंट भट्टा गांव पदारथपुर में है। भुता थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर निवासी महिला सितारा व उसके बेटे और फरीदपुर के मोहल्ला भूरेखां गौटिया निवासी रेहान भट्टे पर काम कर रहे थे इसी बीच घोड़ा बग्घी लगाने को लेकर मजदूरों का भट्टा मालिक मजहर खान से विवाद हो गया। रेहान ने सितारा के लड़कों को लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से पीटा। लोगों के बीच बचाव के बाद आरोपी रेहान ने अपने साथियों को बुला लिया। उसके साथी पिकअप गाड़ी से आ गए और महिला के बेटों को दोबारा पीटने लगे। इस बीच वहां भट्टा मालिक मजहर खान भी पहुंच गए।

थप्पड़ मारने पर मालिक के सीने में मारी गोली

भट्टा मालिक ने मजदूर रेहान को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। इलाके में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है भट्टा मालिक ने रेहान के दो थप्पड़ मार दिए थे, जिससे बौखलाए रेहान ने तमंचे से भट्टा मालिक के सीने पर गोली मार दी। गोली लगने के बाद भट्टा मालिक मोहम्मद मजहर खान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

गोलीकांड की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रेहान और उसके साथी लोगों को धमकाते हुए भागने लगे। आरोपियों को लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी रेहान की मोटरसाइकिल भट्टे पर ही छूट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भट्टा मालिक मोहम्मद मजहर खान शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रामसेवक-प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर, ने बताया कि
घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची भट्टा मालिक मोहम्मद मजहर खान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस ने फरार अभियुक्तों में से एक आरोपी इरफान को तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …