Breaking News

बरेली : एसएसपी ने भी किये बड़े फेरबदल, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

बरेली : थाना प्रभारी के ट्रांसफर के चलते एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भी छह थानो के थाना प्रभारी के फेरबदल किए हैं। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने दो क्राइम इंस्पेक्टर कों भी थानो की ज़िम्मेदारी दी है।

जिसमें क्राइम ब्रांच सें थाना कैंट की ज़िम्मेदारी इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह को दी गई है। फतेहगंज पूर्वी से इंस्पेक्टर क्राइम सतीश कुमार कों शाही,क्राइम ब्रांच सें संजय तोमर को बिथरीचैनपुर, सुभाष नगर से इंस्पेक्टर क्राइम दीपचंद को विशारतगंज, क्राइम ब्रांच से संजय कुमार सिंह को हाफिजगंज, और रविंद्र को शीशगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। वही कैंट सें बलबीर सिंह,बिथरी सें अश्वनी कुमार, बिशारतगंज से शिशंन्तु शर्मा, शीशगढ़ से विजय कुमार,कों दूसरे जनपद में ट्रांसफर किया गया। वही चेतराम वर्मा के 58 वर्ष पूर्ण होने पर क्राइमब्रांच में भेजा गया है। वही शाही में भेजे गए इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना को मीडिया सेल प्रभारी बनाया गया।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …