Breaking News

बनारस-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में धुआं उठने से मची अफरा-तफरी

 

मीरजापुर  (हि.स.)। बनारस से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए जा रही सुपरफास्ट ट्रेन (12168) के इंजन के बाद वाले जनरल कोच में हुई ब्रेक बाइंडिंग के कारण पहियों से धुआं उठने लगा। यह देख ट्रेन यात्री किसी अनहोनी की आशंका से सहम गए। चुनार जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-3 के पूर्वी छोर के पास ट्रेन रोक कर स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। इसके बाद ट्रेन गंतव्य की ओर बढ़ी। इस दौरान चुनार जंक्शन पर 19 मिनट तक ट्रेन रुकी रही।

अधिकारियों के मुताबिक बनारस-मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टापेज चुनार में नहीं है। बुधवार को ट्रेन के चुनार पहुंचने के पहले जरगो नदी पुल के पास काम कर रहे कर्मचारी ने चुनार जंक्शन को सूचना दी कि जनरल कोच के पहियों से धुंआ निकल रहा है। तत्काल वाकी-टाकी पर चालक को सूचना देकर ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर-3 के अंतिम छोर पर रुकवाया गया। पूर्वाह्न 11.50 बजे जब ट्रेन रुकी और यात्रियों ने धुआं निकलते देखा तो अफरा-तफरी मच गई। भयवश यात्री ट्रेन के कोच से उतरने लगे। स्टेशन मास्टर की सूचना पर कैरेज एंड वैगन विभाग के नसीम अहमद स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और लोको पायलट बीडी सिंह ने अपने अग्निरोधी यंत्र से आग बुझाने के साथ सीएंडडब्ल्यू कर्मियों के कोच को आइसोलेट करके फिट किया, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …