Breaking News

बदायूं में शादी के दो माह बाद पत्नी ने जन्मी बच्ची, जब पति को पता चली ये बात तो…

बदायूं (हि.स.)। हजरतपुर थाना क्षेत्र में शादी को दो माह बीतने के बाद ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। सामाजिक बदनामी के डर से युवक ने शुक्रवार देर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। शनिवार सुबह जब युवक के आत्महत्या की खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हजरतपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव चंगासी में रहने वाले 24 वर्षीय सचिन की पिछले 11 मई को शादी हुई थी। शादी के बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी गर्भवती है। शादी को दो महीने और चार दिन बीते थे कि महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।

कुछ दिन तक तो परिवार और पति इस मामले को लोगों से छुपाये रखा। लेकिन धीरे-धीरे यह बात गांव में फैलने लगी। सामाजिक बदनामी की डर से युवक ने शुक्रवार की आधी रात को कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार की सुबह युवक का शव लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हजरतपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया परिवारिक कारणों से युवक ने आत्महत्या की है। मामले को लेकर परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …