डांसरों से थी मुख्य आरोपी की दोस्ती,
उनके ही फोन पर पहुंचा था मेला में,
आरोपी के गांव में कुछ दिन पहले हुई थी नौटंकी,
वही हुई डांसरों से दोस्ती.
बरेली।शाही।रामलीला मेले हत्याकांड के आठ आरोपियों को पुलिस ने रविवार को पांच डंडे 2 लोहे की राइट ब एक अवैध तमंचा एक अवैध खोखा एक अवैध कारतूस सहित दबोच लिया। गिरफ्तार करके पुलिस थाने ले आई कानूनी कार्रवाई करके उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
बताते चलें थाना क्षेत्र के गांव जुनिहाई में शुक्रवार की रात में रामलीला मेले में थाना शेरगढ़ के कूड़का गांव का नितिन यादव चार पांच लड़कों के साथ आकर मेले में उत्पाद मचा रहा था। मेला कमेटी के मना करने के बावजूद भी सिंगर रूम में जबरदस्ती बैठ रहा था। इसी बात को लेकर मेला कमेटी से कहां सुनी हो गई थी उस वक्त ग्रामीणों ने नितिन यादव को समझा बुझा कर समय करीब रात्रि 10:00 बजे मेला से भगा दिया था। ग्रामीणों का आरोप है नितिन गुप्ता समय करीब रात्रि 2:00 मेला समापन के बाद 6 से 7 बदमाशों के साथ बाइकों से हॉकी , लोहे की राइट ब तमंचे से लैस होकर मेले में आ गया। उस वक्त रवि सिंह अपने साथियों के साथ रामलीला पंडाल में कुर्सियों पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने हमला करके रवि सिंह की लोहे की राइट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। अन्य साथी घायल हो गए।
दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की थी।ग्रामीणों के आने पर वह वहां से फरार हो गए। मृतक रवि सिंह की पत्नी ने पांच नामजद सहित 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धड़ पकड़ शुरू कर दी। इसी क्रम में पुलिस ने रविवार को रवि सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी नितिन यादव व उसके साथी अमन, संजीव मौर्य, गांव कूड़का राजू गांव रामपुरा, मनोज गांव केसरपुर थाना शेरगढ़ निवासी,सिद्धार्थ गौतम उर्फ़ गुड्डू निवासी उतरसिया, महोलिया थाना बहेड़ी, गोपाल गांव श्यामपुर थाना कोतवाली नगीना जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया ।उन्होंने बताया शुक्रवार को जून हाई गांव में रामलीला देखते समय विवाद हो गया था जिन्होंने हमारे साथ मारपीट की थी उसे वक्त हम घर चले गए थे। बदला लेने की नीयत से दोबारा मेला समापन के बाद हम लोग चार-पांच मोटरसाइकिलों से मेला पंडाल में आकर मारपीट की थी जिसमें रवि सिंह की मारपीट के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करके आठों आरोपियों को जेल भेज दिया। वही नन्हे, आकाश सिंह, सुभाष सिंह, ऋषि पाल, भूरा, राजवीर, आदि आरोपी फरार चल रहे हैं जीने पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।