Breaking News

बदमाशों के हौसले बुलंद : दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसाई को तमंचे के बल पर लूटा, सोना-चांदी व नकदी लेकर हुए फरार

– मोटर साईकिल से आए चार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम,

सुलतानपुर (हि.स)। जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुडिला बाजार में दिन-दहाड़े मोटर साइकिल सवार चार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई की दुकान में घुसकर लूटपाट की। बदमाशों ने व्यवसाई पर तमंचे की बट से हमला किया जिससे वो लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस नाकाबंदी कर बदमाशों की धर पकड़ में जुटी है।

कादीपुर कोतवाली अंतर्गत चौकी क्षेत्र मुडिला डीह के खालिसपुर मुबारकपुर निवासी बिन्दे लाल (52) पुत्र गणेश ने मुडिला बाजार के सूरापुर रोड पर सर्राफा की दुकान है। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी वे दुकान खोलकर बैठे थे। इस बीच दोपहर लगभग दो बजे के आसपास दो बाइक से चार बदमाश दुकान पर पहुंचे। आरोप है कि बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई बिंदे के सिर पर तमंचे से प्रहार कर दिया, जिससे वो लहूलुहान हालत में बेहोश होकर गिर पड़े। इस बीच बदमाशों ने दुकान में रखी एक किलो चांदी, 20 ग्राम सोना व सात हजार नकद लेकर भाग निकले।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर चौकी व कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। घायल व्यवसाई को इलाज के लिए कादीपुर सीएचसी ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक लूटपाट करने वालों में एक बदमाश की पहचान अंकित यादव निवासी देवलपुर दोस्तपुर के रूप में हुई है। अन्य ने चेहरा बंदकर रखा था इसलिए पहचान नहीं हो पाई है। घटना की लिखित तहरीर व्यवसाई के भाई काशीनाथ ने पुलिस को दी है।

कादीपुर क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा ने बताया कि सर्राफा दुकानदार के साथ लूट की घटना की सूचना मिली है। पुलिस टीम मौके पर है, तहरीर मिली है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस की हिस्ट्रीशीट खोलने की अनियंत्रित शक्ति को किया सीमित, कहा. ..

-कहा, आपत्ति प्रस्तुत करने का मौका दिया जाना चाहिए प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने …