Breaking News

बड़े पैमाने पर चल रहा था गांजे का कारोबार, बाराबंकी का हिस्ट्रीशीटर बरेली में करता था….

 

पुलिस ने आठ को किया गिरफ्तार
बाराबंकी का हिस्ट्रीशीटर बरेली में करता था गांजे का कारोबार

बरेली : बाराबंकी का हिस्ट्रीशीटर बरेली में कारोबारी बनकर बेरोज़गार युवकों को इस दलदल में घसीट कर बड़े पैमाने पर सप्लाई कर रहा था गांजा पुलिस नें 35 किलो 370 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक लाख 70 हज़ार रुपए नकद बरामद किये।

थाना इज्जतनगर पुलिस नें सीओ तृतीय अनीता चौहान के नेतृत्व में अवैध गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं। प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने बताया कि मुखबिर सें पुलिस को सूचना मिली शहर में अवैध रूप सें गांजा की सप्लाई की जा रही हैं। जिसमें पुलिस नें आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपों में जिला फैजाबाद के थाना कोतवाली अयोध्या निवासी मनीष पुत्र राकेश कुमार, जिला बाराबंकी के थाना रामनगर खुर्द निवासी लाल यादव पुत्र हुकुमचंद,बाराबंकी के जिला कोतवाली निवासी रितेश जायसवाल पुत्र खंशाराम, जिला अयोध्या के कोतवाली निवासी रोहित पुत्र साहब लाल, जिला शाहजहांपुर के सूरजपाल पुत्र कृष्ण, बाराबंकी के राय नगर निवासी रामनिवास पुत्र सोनेलाल, बाराबंकी के गोविंद पुत्र तिलक, थाना फतेहपुर के अंकित पुत्र विजय को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया गिरोह का सरगना बाराबंकी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर दिनेश जायसवाल पहले भांग का कारोबारी था।

मुनाफा कमाने के लिए आरोपी ने गांजे का कारोबार शुरू कर दिया। मुनाफा अच्छा हुआ तो गिरोह के सरगना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसको बढ़ावा दिया। हालांकि शाहजहांपुर में दो बार इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद विवाद हो गया। इसके बाद रितेश ने अलग से बरेली में अपना कारोबर खड़ा किया। रितेश नेपाल के रास्ते पांच हज़ार सें आठ हज़ार रुपए में गांजा मंगाते थे। उसके बाद उसमें केमिकल लगाकर 1 किलो में चार सौ सें पांच सौ छोटी पुड़िया बनाकर बेचते थे। 10 से 15 गुना मुनाफा कमा रहे थे। पुलिस नें आरोपियों को धर दबोचा आरोपियों के पास सें 35 किलो 370 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत एक लाख 20 हज़ार रुपए बताई जा रही हैं। घटना में प्रयुक्त हुई एक्सयूंवी 300 कार भी बरामद की है। इसके अलावा एलईडी लाइट, प्लास्टिक टॉर्च व अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं।

वर्जन….
अनीता चौहान
सीओ तृतीय ने बताया कि काफी टाइम से अवैध गांजे की सूचना मिल रही थी मुखबर की सूचना पर इज्जत नगर टीम को लगाया गया और मौके से  35 किलो 370 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक लाख 70 हज़ार रुपए नकद बरामद किये।  आठ लोगों को पड़कर जेल भेजा गया है

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …