Breaking News

बड़ा हादसा : ट्राले की टक्कर से छह वाहनों में लगी भीषण आग, तीन लोगों के जिंदा जलने की आशंका

धार,  (हि.स.)। मध्यप्रदेश के धार जिले में धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन पर सोमवार की रात एक ट्राले के ब्रेक फेल हो गए, जिसके बाद ट्राले ने बेकाबू होकर एक के बाद एक पांच-छह वाहनों को टक्कर मार दी। ट्राले की टक्कर लगने के बाद छह वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते सभी वाहन आग का गोला बन गए। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल के वाहन मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। इस हादसे में तीन लोगों के जिंदा जलने की आशंका है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है और मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफ़ के लेने में लंबा जाम भी लग गया है।

हादसा धामनोद थाना क्षेत्र में आगरा-मुम्बई मार्ग गणपति घाट पर सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, इंदौर की ओर से आ रहे एक ट्राले के ब्रेक फेल हो जाने की वजह से घाट उतरने के दौरान वह दूसरी लाइन में इंदौर की ओर जा रहे पांच-छह वाहनों से जा भिड़ा। इस हादसे में दो कार, एक बाइक और तीन ट्रक शामिल है। ट्राले की टक्कर के बाद सभी वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगे। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही वाहनों से उठती लपटें दिखाई दे रही थीं। जलते वाहनों को देखकर रास्ते से गुजरने वाले लोग भी सहम उठे। भीषण हादसे की सूचना मिलते ही धामनोद थाना पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए हैं और वाहनों में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे हैं।

धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। तीनों घायलों को धामनोद अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे में चार वाहनों में आग लगी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड हादसे के बाद वाहनों में लगी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वाहनों में कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है, जो हादसे के बाद निकल नहीं पाए। उन्होंने कहा कि जनहानि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। आग पर काबू पाने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी कि इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …