Breaking News

बक्से में मिली थी लाश, 11 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, बोला- “वो किसी और से बात करती थी, इसलिए मार डाला”

वाराणसी से सटे हुए भदोही में 2 सितंबर को लोहे के बक्से में एक युवती का अधजला शव मिला था। 11 दिन बाद पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है। युवती की हत्या लव ट्रायंगल में उसके प्रेमी ने गला दबाकर की थी। वाराणसी में हत्या के बाद लाश को बक्से में भरा। 65 किमी. दूर भदोही में लाकर फेंकी। शिनाख्त न हो इसके लिए चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

लेकिन, इन सबके बीच हत्यारा प्रेमी बक्से के साथ एक दुकान पर लगे CCTV में कैद हो गया। उसकी मदद से पुलिस ने मामले का खुलासा किया। युवक को प्रेमिका का किसी और से अफेयर होने का शक हो गया था। इसी बात पर वारदात को अंजाम दिया। दोनों वाराणसी के रहने वाले थे। पुलिस ने आरोपी प्रेमी उपेंद्र श्रीवास्तव को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है।

युवती का चेहरा-सीना पूरा जला था

भदोही के गोपीगंज कोतवाली में टोल प्लाजा के पास 2 सितंबर की सुबह दुकानदार ने एक बक्से को देखा। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब बक्सा खोला, तो उसके अंदर युवती का अधजला शव था। चेहरा और सीना जला था। शिनाख्त के लिए पुलिस ने वाराणसी समेत आस-पास के जिलों में युवती की फोटो भेजी।

वहीं 2 सितंबर को वाराणसी में ही युवती के गायब होने पर उसके परिवार ने पुलिस से शिकायत की। भदोही में युवती का शव मिलने की जानकारी पर वाराणसी पुलिस पहचान के लिए भदोही आती है। कपड़ों के आधार पर शिनाख्त हो जाती है। पुलिस शव को परिवार को सौंप देती है।

पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए 35 लोगों की टीम लगाती है। भदोही पुलिस ने वाराणसी पुलिस के साथ जांच की। इस दौरान एक CCTV मिला। इस सीसीटीवी में एक युवक एक बक्सा ले जाता दिखाई देता है। लेकिन उसकी हेलमेट लगाने की वजह से पुलिस इसकी पहचान नहीं कर पा रही थी। इसके बाद पुलिस को पता लगा कि जिस लड़की की लाश मिली है। उसका किसी लड़के के साथ अफेयर है। पता करने पर उपेंद्र श्रीवास्तव का नाम सामने आया।

इसके बाद जब पुलिस उपेंद्र श्रीवास्तव के घर पहुंची, तब उसके घर से एक शर्ट बरामद हुई। यह वहीं शर्ट थी, जो सीसीटीवी में मिले युवक ने पहनी थी। इसी आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। जहां उसने सारी बात कबूल ली।

“मुझे कुछ दिन पहले प्रेमिका पर शक हुआ”

आरोपी प्रेमी उपेंद्र श्रीवास्तव एक कंपनी में सेल्समैन की नौकरी करता है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में उपेंद्र ने बताया कि लड़की से उसकी मुलाकात 1 साल पहले एक बर्थडे पार्टी में हुई थी। इसके बाद हम दोनों में नजदीकियां बढ़ी। मैंने उससे मिलने के लिए वाराणसी की महामनापुरी कॉलोनी में 4500 रुपए महीने पर एक किराए का कमरा ले रखा था। कमरा लड़की के घर से 4 किमी दूर है।

यहां हम दोनों दिन में मिला करते थे। मुझे कुछ दिन पहले अपनी प्रेमिका पर शक हुआ। उसका फोन काफी बिजी आता था और वो मुझे मिलने से भी मना करती थी। आती भी थी तो ज्यादा देर नहीं रुकती थी।

“मैंने उससे फोन मांगा तो वो मना करने लगी”

उपेंद्र ने पूछताछ में बताया कि इसी मामले पर बात करने के लिए मैंने उसको 1 सितंबर को कमरे में बुलाया। मैंने उससे कहा था कि आज नहीं आई तो मैं तेरे घर आ जाऊंगा। खैर, वो मुझसे मिलने आ गई। वहां मैंने कुछ देर बैठने के बाद उससे बात की। मैंने उससे फोन मांगा तो वो मना करने लगी।

मैंने उससे सीधे पूछा कि क्या उसका किसी और से अफेयर है? लेकिन वो मुझसे झूठ बोल रही थी। उसको ऐसा देखकर मुझे यकीन हो गया था कि उसका अफेयर चल रहा है।

हत्या की फिर कमरा लॉक करके चेहरा जलाया
पुलिस ने बताया कि उपेंद्र के मुताबिक, इस दौरान दोनों में विवाद होने लगा। फिर उसका गला दबाया और उसका सिर जमीन में पटक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने कमरे में ताला बंद किया और बाहर जाकर लोहे का एक बक्सा और एक रस्सी खरीदी। इसके बाद वह दोबारा कमरे में लौटा और उसने बक्से में अपनी प्रेमिका का शव भरा, बक्सा बंद कर वह रात के अंधेरे में बक्से को बाइक में पीछे बांधकर 65 किलोमीटर दूर भदोही पहुंचा।

इस दौरान वह दो बार सुनसान इलाका देखकर रुका। लेकिन पुलिस की गाड़ी आती देख वह वहां पर लाश नहीं फेंक पाया। इसके बाद लाला नगर टोल प्लाजा के पास हाईवे से 100 मीटर अंदर जाकर बक्से को गाड़ी से उतारा और फिर मोटरसाइकिल का पेट्रोल निकाल कर बक्सा खोलकर लड़की का चेहरा जला दिया। इसके बाद वापस वाराणसी लौट गया।

एसपी ने कहा- आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया:
इस मामले में एसपी मिनाक्षी कात्यायन का कहना है कि घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूरी घटना बताते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार के इनाम से पुरस्कृत किया है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …