Breaking News

बंद कमरे में मिला आश्रम संचालिका का शव, मौत से पहले ही साध्वी ने जताई थी हत्या की आशंका

– आश्रम की पांच करोड़ की जमीन को लेकर चल रहा था विवाद, मामला कोर्ट में

मीरजापुर,  (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठपुर गांव में निष्काम सेवा आश्रम के बंद कमरे में आश्रम संचालिका का सड़ा-गला शव मिला। मामले की जानकारी तब हुई, जब आश्रम के कमरे से असहनीय बदबू आ रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि ट्रस्ट संचालिका का भू-माफियाओं से आश्रम की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

मौत से पहले ही साध्वी ने जताई थी हत्या की आशंका

बैकुंठपुर गांव के निष्काम सेवा आश्रम की स्थापना बामनानंद महाराज ने किया था। 12 वर्ष पहले बामनानंद महाराज की मौत हो गई थी। उसके बाद आश्रम को साध्वी भूज्योति (65) संभाल रही थीं। आश्रम की लगभग 40 बिस्वा जमीन है, जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ है। बताया जा रहा है कि इस जमीन को लेकर साध्वी का भू-माफियाओं से विवाद चल रहा था। फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है। इससे पहले साध्वी ने कई बार हत्या होने की आशंका जताई थी।

दुकानदार बोले- 25 दिनों से दिखाई नहीं पड़ी थीं साध्वी

आश्रम के ठीक सामने कई दुकानें हैं। पूछताछ करने पर दुकानदारों ने बताया कि साध्वी करीब 25 दिनों से दिखाई नहीं पड़ी थीं। गुरुवार की देर रात आश्रम से असहनीय बदबू आ रही थी। जब हम लोग आश्रम के पास गए तो कमरा बाहर से बंद मिला। कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो कमरे में बेड पर साध्वी का शव पड़ा था। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी। उधर, आश्रम के बाहर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओमप्रकाश सिंह, सीओ चुनार उमाशंकर सिंह ने डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ कमरे का ताला तोड़कर बेड पर पड़े शव को बाहर निकाला।

एएसपी बोले- शुरुआती जांच से ही हत्या की आशंका, पूछताछ जारी

अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ने बताया कि निष्काम सेवा आश्रम के कमरे से असहनीय बदबू आने की सूचना पर खिड़की से झांक कर देखा गया तो महिला का शव पड़ा था। दरवाजा बाहर से बंद था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। हालांकि शुरुआती जांच से ही हत्या की आशंका है। फिर भी हर स्तर पर गहनता से जांच की जा रही है। लोगों से पूछताछ जारी है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …