Breaking News

फौजिया से पायल बनी युवती ने अनुज संग की शादी, थाने पहुंचकर बोली- नहीं हुआ मेरा अपहरण, मुझे…

Baghpat News : युवती फौजिया का अपहरण नहीं हुआ था। उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कहा कि वह अपनी मर्जी से अनुज चौहान के साथ गई थी। उसने मतांतरण कर अपना नाम फौजिया से पायल किया और राहुल से शादी कर ली है। उसको अपने परिजनों से जान का खतरा है।

एक महीना पहले अपनी मर्जी से गई
बागपत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास रहने वाली युवती फौजिया करीब एक माह पूर्व अनुज चौहान निवासी ग्राम सिसाना के साथ चली गई थी। युवती के परिजनों ने अनुज पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को फौजिया कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अनुज के साथ गई थी। उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था।

दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में रचाई शादी
फौजिया से पायल बनी युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से मतांतरण कर अपना नाम पायल कर लिया हैं वह अनुज के साथ दिल्ली के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। इंस्पेक्टर मधुर श्याम का कहना है कि युवती का अदालत में बयान दर्ज कराया जाएगा। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …