Breaking News

फैजावाद संसदीय क्षेत्र में युवा मतदाता बांधेगे उम्मीदवार के सिर पर जीत का सेहरा


**मतदान में निर्णायक की भूमिका मे रहेंगे युवा मतदाता
**महिला मतदाता भी गेमचेंजर साबित हो सकती हैं
**युवा व महिला मतदाताओ पर है सभी उम्मीदवारों का फोकस

अयोध्या।संसदीय क्षेत्र फैजावाद में इस बार युवा मतदाताओं की अनदेखी प्रत्याशियों को मंहगी साबित पड़ सकती है। फैजाबाद संसदीय सीट के सियासत की दिशा युवा मतदाता तय करेंगे। 18 से 39 वर्ष आयु वर्ग के 47 फीसदी मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसी तरह महिला मतदाताओ की 9,17,578 संख्या की भी लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका रहेगी।

**विधानसभा सभावार मतदाताओ के आंकड़े

इस बार चुनाव में लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्र अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर, रुदौली और बाराबंकी के दरियाबाद के कुल 19,19,720 मतदाता अपना मनपसंद सांसद चुनेंगे। इसमें से 1002060 मतदाता पुरुष और 917578 महिला हैं। थर्ड जेंडर के 82 वोटर हैं।
यदि युवा वोटरों की बात की जाए तो 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग में 23,449, 21 से 30 वर्ष के 3,57,748 व 31 से 40 वर्ष के 5,33,843 मतदाता हैं। इस तरह 18 से 39 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 9,19,830 है। ऐसे में किसी भी प्रत्याशी को चुनाव में जीत हासिल करने के लिए युवा मतदाताओं को अपने पक्ष में करना जरूरी होगा। युवाओं ने जिसे भी अपनी पहली पसंद बनाया, उसी के सिर पर जीत का सेहरा सजेगा। इसीलिए सभी दलों ने युवाओं को साधने में पूरी ऊर्जा लगा दी है। फिलहाल फैजाबाद सीट पर भाजपा, इंडी गठबंधन, बसपा और भाकपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जो प्रचार मे लग गए हैं।वैसे अबतक प्रचार का रंग गाढ़ा नहीं हुआ है।प्रत्याशी गांव गांव व घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं।

**फैजाबाद सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को होना है मतदान
जिले में पांचवें चरण के चुनाव की अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी की जाएगी। तीन मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। चार मई को नामांकन पत्रों की जांच और छह मई तक नामाकंन वापस लेने की प्रक्रिया चलेगी। सभी चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 20मई को पांचवें चरण मे मतदान होगा।राजनैतिक दल नामांकन की तैयारियों मे जुट गए हैं। जानकारों का मानना है कि नामांकन के बाद चुनाव प्रचार रंग बदलेगा।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …