Breaking News

फीकी पड़ती चमक? हरियाणा की तीन लाल की राजनीति हुई बेहाल….अब मनोहर लाल की बारी

चंडीगढ़ (ईएमएस)। हरियाणा में 1980 के दशक में राज करने वाले तीन लाल की राजनीतिक अब खत्म होती दिख रही है, वहीं चौथे लाल मनोहर लाल इस समय सक्रिय राजनीति में हैं। बीजेपी ने पूर्व सीएम मनोहर लाल को फ्री हैंड दे रखा है। एक नवंबर 1966 को हरियाणा बनने के बाद प्रदेश के तीन लाल देवीलाल, बंसीलाल, भजनलाल ने राजनीतिक की कमान संभाली। लंबे समय तक बदल-बदल कर तीनों लाल ने हरियाणा में राज किया। इसमें स्वर्गीय ताऊ देवीलाल को देश के उपप्रधानमंत्री पद तक भी पहुंचे। बंसीलाल और भजनलाल हरियाणा के साथ-साथ केंद्र की राजनीति में सक्रिय रहे। तीनों लाल के बाद उनके परिवारों ने राजनीतिक विरासत को संभाला और हरियाणा में सक्रियता दिखाई। बंसीलाल के बेटे स्व. सुरेंद्र सिंह प्रदेश में मंत्री रहे

सुरेंद्र सिंह के निधन के बाद उनकी पत्नी किरण चौधरी आज भी सक्रिय राजनीति कर रही हैं। लोकसभा चुनाव के परिदृश्य से बंसीलाल का परिवार बाहर हो गया है। कांग्रेस की आपसी खींचतान के कारण स्व. बंसीलाल की राजनीतिक विरासत देखने वाली श्रुति चौधरी को इस बार टिकट नहीं मिला।
वहीं देवीलाल के सुपुत्र ओम प्रकाश चौटाला पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं। देवीलाल की तीसरी पीढ़ी वर्तमान में सक्रिय राजनीति में है। देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला, पोते की पत्नी नैना चौटाला और सुनैना चौटाला वर्तमान में लोकसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं।

हरियाणा के तीसरे लाल भजनलाल का परिवार भी लोकसभा चुनाव से बाहर हो चुका है। भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई हिसार से बीजेपी के टिकट के प्रबल दावेदार थे। वहीं, भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन को हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के लिए कांग्रेस का एक गुट जोर लगा रहा था। दोनों ही भाइयों को कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से निराशा ही हाथ लगी है। इसकारण दोनों भाई फिलहाल घर बैठ गए हैं।
हरियाणा में बीजेपी ने वर्ष 2014 के दौरान मनोहर लाल को राजनीति में उतारते हुए नारा दिया कि तीन लाल के बाद अब चौथे लाल हरियाणा को बनाएंगे बेमिसाल। मनोहर लाल इस समय बीजेपी की राजनीति के मुखिया के रूप में काम कर रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें फ्री हैंड दे रहा है। करीब साढ़े नौ साल मुख्यमंत्री रहने के बाद अब वह करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …