Breaking News

फिर से पैर पसारने लगी महामारी : मप्र में कोरोना का एक और मामला, भोपाल में युवती निकली संक्रमित

भोपाल  (हि.स.)। देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ मध्य प्रदेश में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। यहां कोरोना का एक और नया मामला सामने आया है। शुक्रवार को भोपाल में एक युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह दूसरे शहर से यहां आई थी। फिलहाल उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तीन हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड हेल्थ बुलेटिन में युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। बताया गया है कि उसकी जांच के लिए गुरुवार को सैम्पल लिया गया था। इससे पहले बीते सोमवार को इंदौर में मालदीव से घूमकर वापस लौटा एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद दो दिन पहले जबलपुर में नार्वे से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली थी। अब भोपाल में एक युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

इधर, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया कि प्रदेश के अस्पतालों में 2300 वेटिंलेटर के अलावा 16 हजार ऑक्सीजन सपोर्ट बेड और 5800 आईसीयू बेड रिजर्व रखे हैं। साथ ही ऑक्सीजन को लेकर 49 पीएसए प्लांट और 209 पीएसए प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया। ऑक्सीजन की क्षमता 91 हजार 535 लीटर प्रति मिनट हैं। वहीं, मॉक ड्रिल में जहां कमियां मिली है, उनको दूर करने को कहा गया है।

Check Also

हाई-प्रोफाइल शादियों पर है आयकर विभाग की नजर, मेहमानों से होगी पूछताछ !

-इस साल महंगी शादियों पर करीब 7500 करोड़ रुपए का कैश ट्रांजेक्शन हुआ नई दिल्ली,(ईएमएस)। …