Breaking News

फिर शुरू हो सकता है हल्की बारिश का दौर, अक्टूबर के पहले हफ्ते तक गिरेगा पानी, पढ़ें ताजा अपडेट

भोपाल,  (हि.स.)। मध्यप्रदेश में हल्की बारिश का दौर आज से फिर शुरू होने जा रहा है। इस दौरान जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में नए मानसूनी सिस्टम का असर दिखाई देगा। ऐसा मौसम अक्टूबर के पहले सप्ताह तक रहने के आसार हैं। हालांकि, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभाग में सिस्टम का असर नहीं रहेगा।

शुक्रवार को प्रदेश में गर्मी और बारिश वाला मौसम रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में गर्मी का असर रहा। उमरिया, सिवनी, सीधी, जबलपुर, धार, छिंदवाड़ा और बालाघाट जिलों में हल्की बारिश हुई। सतना में 9 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हो गई। राजधानी भोपाल में दिन भर धूप खिली रही। बारिश थमने के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान बढ़ने लगा है।

मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि कम दबाव के क्षेत्र की वजह से प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम बदल गया है। इसके चलते अगले 24 घंटों में हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश हो सकती है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …