Breaking News

फिर मिली पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सिर तन से जुदा करने की धमकी, जानें पूरा मामला

हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश

बरेली,(ईएमएस)। जाने माने कथा वाचक और पर्ची निकालर लोगों की पोल खोलने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। फेसबुक के जरिए दी गई धमकी में सिर तन से जुदा करने की बात कही गई है। जिसके बाद बरेली के आंवला कोतवाली में हिंदूवादी संगठनों ने एक शिकायती पत्र सौंपा जिसमें हिंदू सनातन धर्म के गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फोटो लगा और एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसमें सिर तन से जुदा का ऑडियो भी लगाया गया है।

इस वीडियो से हिंदूवादी संगठनों में काफी आक्रोश है। कोलवाली पुलिस का कहना है कि शिकायत आई है जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम सलमान बताया जा रहा है। राष्ट्रीय बजरंग दल के आंवला जिला अध्यक्ष बताया कि फैज राजा ने फेसबुक पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का फोटो लगाकर उनका सिर तन से जुदा करने और अशब्द लिखते हुए स्टेट्स लगाया है। इससे माहौल खराब हो सकता है। इसके अलावा पोस्ट पर इज्जतनगर निवासी सलमान ने भी अभद्र टिप्पणी की। जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी शिकायत की गई।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …