Breaking News

फिरोजाबाद : सोते समय किया था नवाजत शिशु का अपहरण, अभियुक्ता गिरफ्तार

फिरोजाबाद,  (हि.स.)। थाना लाइनपार पुलिस ने टीम ने शनिवार को तीन माह के नवजात शिशु का अपहरण करने वाली अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने इसके कब्जे से नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया है।

थानाध्यक्ष लाइनपार सचिन कुमार के मुताबिक 27 जुलाई की रात्रि में विजेन्द्र पुत्र रामनिवास की पत्नी अपने घर की छत पर 04 बच्चों के साथ सो रही थी। इसी दौरान उनकी तीन माह की बेटी को किसी ने उठा लिया। जिसकी सूचना परिजनों ने थाने पर दी। इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, साथ ही बच्ची की तलाश में 04 टीमों को गठन कर आस-पास के लोगों से जानकारी की गयी।

उन्होंने बताया कि पुलिस के अथक प्रयासों से पता चला कि एक महिला सुमन पांडेय जो कि पड़ोस में ही किराए पर रहती है, बच्चे को अपने साथ ले गयी है। थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बच्चे का अपहरण करने वाली अभियुक्ता सुमन पत्नी नन्हे निवासी ग्राम बसोईया जनपद फर्रूखाबाद हाल पता भोजपुरा थाना दक्षिण को रेलवे क्वार्टर लेबर कालोनी से गिरफ्तार कर अपहर्ता नवजात शिशु को बरामद कर सकुशल परिवारीजनों के सुपुर्द किया है। नवाजत शिशु को पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कार आ गयी। उन्होंने पुलिस के इस कार्य की सराहना की है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …