Breaking News

फिरोजाबादः बहनोई की भाड़े पर हत्या करने वाला साला गिरफ्तार, इस तरह हुआ खुलासा

फिरोजाबाद  (हि.स.)। नारखी थाना पुलिस टीम ने रविवार को जमीन के लालच में दो लाख रुपये की सुपारी देकर अपने सगे बहनोई की हत्या करवाने वाले शातिर अभियुक्त साला को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपित पूर्व में ही जेल जा चुके हैं।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि 18 मई को गांव कायथा में एक चरी के खेत में सिर कटा शव पड़ा मिला था। गांव के चौकीदार राजू ने थाना में तहरीर देते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों ने मृतक की पहचान नगला दखल निवासी गंगा सिंह के रूप में की थी।

पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद तीन जून को हत्या करने वाले दो हत्यारोपितों जसरथ अली व प्रेम प्रकाश उर्फ मधुआ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक धारदार छुरी व अन्य चीजें बरामद हुई थी। जबकि एक हत्यारोपित कालीचरन फरार था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि रविवार को फरार हत्यारोपित एटा निवासी कालीचरन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक गंगा सिंह की गांव नगला नैनसुख में 27-28 बीघा जमीन है। मृतक पर कोई औलाद नहीं है। जमीन के लालच में गिरफ्तार अभियुक्त कालीचरन ने अपने सगे बहनोई गंगा सिंह की हत्या के लिए दो लाख की सुपारी देकर जसरथ अली व प्रेमप्रकाश उर्फ मधुआ से करायी थी। जो पूर्व में जेल जा चुके हैं।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …