Breaking News

फांसी पर लटके मिले पति-पत्नी और बेटे के शव, सड़ चुके थे तीनों के शव

जबलपुर, 25 जून (हि.स.)। शहर के गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर के छापर में रविवार दोपहर एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव फंदे पर लटके मिले। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि बच्चे को फंदे पर टांगने के बाद पति-पत्नी ने आत्महत्या की है। परिवार का मकान शुक्रवार रात से बंद था। मोहल्ले में रहने वाले मृतक के भाई ने रविवार दोपहर में जब उनके घर जाकर देखा तो तब मामले का पता चला।

सीएसपी प्रतिष्ठा सिंह ने बताया कि रामपुर के छापर इलाके में रहने वाले 40 वर्षीय रविशंकर बर्मन, उनकी पत्नी पूनम बर्मन (35) और बेटे आर्यन बर्मन (10) के शव एक ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले हैं। तीनों के शव सड़ चुके थे और उनमें से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने तीनों के शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं।

उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। जांच की जा रही है। एफएसएल टीम ने भी छानबीन की है। परिवार को आखिरी बार शुक्रवार रात को देखा गया था। आत्महत्या को कितना समय हुआ है? यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। रविशंकर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे।

रविशंकर के बड़े भाई संतोष बर्मन ने बताया कि ‘शुक्रवार को तीनों नरसिंहपुर से लौटे थे। पूनम का मायका नरसिंहपुर में है। इसी रात इनका बेटा मेरी बेटी के साथ खेलने भी आया था। इसके बाद इनका दरवाजा बंद हो गया। शनिवार सुबह मां ने दरवाजा खटखटाया। कोई नहीं उठा। सोचा कि दूर का सफर कर आए हैं, थके होंगे, इसलिए सो रहे होंगे। रविवार सुबह फिर दरवाजा खटखटाया। सोचा कि इतना क्यों सो रहे हैं, कारण क्या है? इसके बाद हमने सुबह करीब 11 बजे दरवाजा तोड़ा। अंदर तीनों फंदे पर लटके थे। मैंने दरवाजा लगाकर मोहल्लेवालों और फिर पुलिस को जानकारी दी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …