Breaking News

फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार दे रही सब्सिडी, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल

मौजूदा यूनिट्स को अपग्रेड करने में भी मिलेगी सब्सिडी

परियोजना लागत की 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक सब्सिडी

झांसी,(हि.स.)। जिले में फ़ूड प्रोसेसिंग से सम्बंधित उद्यमों की स्थापना के लिए सब्सिडी प्राप्त कर उद्यम स्थापित करने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत नवीन सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना और मौजूदा सूक्ष्म खाद्य इकाइयों के उन्नयन के लिए परियोजना लागत में 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी अधिकतम 10 लाख रूपया प्रदान किया जायेगा। यह सब्सिडी संयंत्र और मशीनरी, तकनीकी सिविल कार्य के लिए प्रदान की जाएगी।

बेकरी उद्योग, दाल मिल, राइस मिल, फ्लोर मिल, ऑयल मिल, दुग्ध उत्पाद से सम्बन्धित उद्योग, मसाला उद्योग, अचार, मुरब्बा, सिरका आदि उद्योग के अलावा जूस उद्योग, आइसक्रीम फैक्ट्री, हनी प्रोसेसिंग, मॉस आधारित उत्पाद, मिठाई उद्योग, कुरकुरे, चिप्स, पापड़, चॉकलेट उद्योग, हर्बल उत्पाद उद्योग आदि की स्थापना के लिए इस योजना के तहत मदद प्रदान की जायेगी। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र झांसी में संपर्क कर अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है।

राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र झांसी के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार राजभर ने बताया कि इच्छुक उद्यमी अधिक जानकारी के लिए जनपदीय रिसोर्स पर्सन से अथवा किसी कार्य दिवस में ग्वालियर रोड स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …