Breaking News

फ़तेहपुर में महापाप : छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी

 

खागा, फ़तेहपुर । नगर के जीटी रोड स्थित डिग्री कॉलेज की छात्रा को एक युवक अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा नगर के जीटी रोड स्थित डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है जहां आरोपी भी पढ़ता है। इसी दौरान संपर्क में आए आरोपी युवक ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया जो कि बीते कुछ दिनों से वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। छात्रा ने आरोपित के खिलाफ महिला डेस्क में मौखिक शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक अजीत पासवान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की है। हालांकि पीड़िता की ओर से अभी तक आरोपित के खिलाफ किसी प्रकार की कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। मामले के बावत कोतवाली प्रभारी तेज प्रताप सिंह ने पीड़िता की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही किये जाने की बात कही है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …