Breaking News

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मुनील खान ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया, फोटो खींचकर बनाया…

उत्तर प्रदेश के इटावा में फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मुनील खान ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और अपने साथ उसकी फोटो खींच ली। धर्म परिवर्तन का जबरन दबाव बनाने लगा। युवती ने इस संबंध में अपने घर वालों को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही घरवालों के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर लव जिहाद सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले का है। पीड़ित परिजन ने बताया कि मुनील खान पुत्र मंसूर खान निवासी कबीर गंज थाना सदर कोतवाली ने राहुल सोनी के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर युवती के साथ चैट करना शुरू किया। लेकिन युवती ने उसे ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद मनीष अग्रवाल के नाम से उसने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई। बातों बातों में उसने युवती को अपने झांसे में फंसा लिया और उस पर बाहर घूमने का दबाव बनाने लगा।

फोटो खींचकर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

परिजनों के अनुसार बाहर घूमने के दौरान मुनील उर्फ मनीष उर्फ राहुल ने युवती के साथ फोटो खींच लिया। फोटो दिखाकर उसने युवती पद धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। मुनील ने धमकी दी कि यदि साथ नहीं घूमेगी तो तुम्हारे भाइयों को उठवा लेंगे। दबाव और धमकी से परेशान युवती ने अपने घरवालों को सच्चाई बताइए। परिजनों ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर मुनील के खिलाफ लव जिहाद सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया

प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि मुनीर खान को रामगंज चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 506 और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिशोध अध्यादेश 2020 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …