Breaking News

फर्जी पत्नी बनकर बेच दी प्रॉपर्टी, जब बहन ने खोली पोल तो. …

हिसार में प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद फर्जी तरीके से पत्नी बनकर प्रॉपर्टी बेचने के मामले में पुलिस ने पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर, तत्कालीन तहसीलदार व पटवारी सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया है। शहर थाना में दर्ज इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। धोखाधड़ी करने वाली महिला का नाम सोमामनी हलदार है। वह हिसार के आजाद नगर की रहने वाली है। इस संबंध में मृतक प्रॉपर्टी डीलर की बहन प्रिया चुघ ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। प्रिया चुघ ने दावा किया है कि वह अपने भाई की प्रॉपर्टी की असली हकदार है।

हालांकि, इस मामले में प्रिया चुघ के पति सौरव अरोड़ा का कहना है कि इसमें पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर को भी अंधेरे में रखा गया, उनकी जाली स्टांप और साइन किए गए हैं। शिकायत में प्रिया चुघ ने बताया है कि पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर, आरोपी महिला सोनामनी, तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। उसके भाई साहिल चुघ की 25 नवंबर 2023 को मौत हो गई थी और इसके बाद इन आरोपियों ने उसकी प्रॉपर्टी हड़पने के लिए फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करवाए।

प्रिया के अनुसार उसका भाई साहिल चुघ हांसी शहर का स्थायी निवासी था और मकान नंबर 229, सेक्टर 6, हुडा में रहता था। साहिल ने कभी शादी नहीं की और न ही उसकी कोई संतान थी। हमारे पिता राजेंद्र कुमार और मां सुमन की मौत हो चुकी है। भाई का मेरे अलावा कोई कानूनन वारिस नहीं है। प्रिया के अनुसार उसके भाई के नाम करोड़ों की प्रॉपर्टी है। उसके हिसार की अमर ऐनक्लेव-2 और अमर विहार-2 में प्लॉट हैं वहीं, हिसार में रेलवे रोड पर सुभाष मार्केट में दुकान और अग्रोहा में जमीन है।

प्रिया ने आरोप लगाया कि आरोपी महिला सोनामनी ने डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर और तहसीलदार के साथ मिलकर एक झूठी तसदीक रिपोर्ट 10 अप्रैल को तैयार करवा ली। तसदीक रिपोर्ट झूठी है, क्योंकि तहसीलदार उसके भाई की तसदीक रिपोर्ट बनाने में सक्षम नहीं था। रिपोर्ट एक ही दिन यानी 10 अप्रैल को ही जल्दबाजी में तैयार करवाई गई है। शिकायत में प्रिया ने आरोप लगाया कि डिप्टी मेयर ने बिना जांचे परखे तसदीक कर दी। प्रिया चुघ ने शिकायत में आरोप लगाया है कि पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर ने गलत तरीके से और बिना पुष्टि किए कागजों में तसदीक कर दी कि साहिल चुघ का सोनामनी

के अलावा कोई वारिस नहीं है। इतना ही नहीं उसके भाई का स्थायी पता भी दर्ज नहीं किया गया है और न ही कोई आधार नंबर लिखा गया है। पटवारी ने भी गलत तथ्य बिना पुष्टि किए जल्दबाजी में व गैर कानूनी नीयत से तसदीक की है। डीलर की बहन प्रिया ने शिकायत में बताया कि 10 अप्रैल को तसदीक रिपोर्ट के आधार पर सोनामनी ने गैर कानूनी तरीके से उन जायदाद को बेचना शुरू कर दिया। फर्जी एवं गैरकानूनी तरीके से हिसार के सुभाष मार्केट में मौजूद दुकान को 23 अगस्त 2024 को बेचा।

प्रिया चुघ ने बताया कि उसके भाई की मृत्यु 25 नवंबर 2023 होने के बाद उसका मृत्यु प्रमाण पत्र नगर परिषद हांसी द्वारा 19 दिसंबर 2023 को बनाया गया था। बाद में गैर कानूनी तरीके से महिला सोनामनी ने दोबारा मृत्यु प्रमाण पत्र 28 मई 2024 को नगर परिषद हांसी में जाकर तैयार करवाया, जिसमें अपना नाम दर्ज करवाया। उसके भाई के परिवार पहचान पत्र में भी केवल उसी का नाम है और परिवार के सदस्यों की संख्या में भी सोनामनी नाम दर्ज नहीं है। सोनामनी ने अन्य कई दस्तावेजों में मतदाता फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड और अन्य कागजों पर मेरे भाई की मृत्यु होने के बाद अपना नाम दर्ज करवाया है।

उधर, पार्षद एवं डिप्टी मेयर रहे जयबीर गुर्जर का कहना है कि वर्ष 2020 में उसकी डिप्टी मेयर की मोहर गुम हो गई थी, जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत भी दर्ज करवाई थी। इस मामले में अभी कुछ दिन पहले ही एसपी कार्यालय से जांच के लिए फोन आया था, तब सारी बातें बता दी थी और उस समय पुलिस ने कहा था कि इसमें आपका कसूर नहीं लग रहा। अब पुलिस ने केस किस आधार पर दर्ज किया है, यह जानकारी में नहीं है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …