Breaking News

फरार चल रहा कुख्यात अपराधी बाबू खॉन उर्फ बाबू मस्तान गिरफ्तार, जानिए इसके बारे में…

भोपाल(ईएमएस)। ऐशबाग थाना पुलिस ने एक इस्तगासा के मामले में फरार चले रहे आदतन अपराधी बाबू खान उर्फ बाबू मस्तान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाबू के खिलाफ शहर के कई थानो में जुंआ सट्टा,अडीबाजी एवं मारपीट के 14 मामले दर्ज है, उसके खिलाफ दो बार रासुका की कार्रवाई भी हो चुकी है। अधिकारियो के अनुसार सहा.पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद की कोर्ट में 14 अप्रैल 2023 को इस्तगाशा पेश होने पर सहा.पुलिस आयुक्त जहागीराबाद की कोर्ट द्वारा आदतन अपराधी बाबू खांन उर्फ मस्तान पुत्र अकबर (40) निवासी बागउमराब दुल्हा ऐशवाग को नोटिस, समंस, जमानती वारंट जारी किये गये लेकिन इसके बाद भी बाबू मस्तान न्यायालय में पेश नहीं हुआ। आरोपी के पेश न होने पर 2 फरवरी 2024 को उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

बीते दिन सूचना मिलने पर टीम ने फरार आरोपी को उमराव दुल्हा इलाके से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे सहा.पुलिस आयुक्त जहागीराबाद की कोर्ट में पेश किया गया जहॉ से उसका जेल वारंट बनने पर उसे जेल भेज दिया गया।

Check Also

उप्र: संभल में खुदाई के समय पीएसी की बटालियन की रहेगी तैनाती, अब तक हुआ ये बड़े खुलासे

– संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की चार सदस्यीय टीम के नेतृत्व में सर्वे एवं …