Breaking News

फतेहपुर: नटखट चूहों ने उड़ा दी 25 गांवों की बिजली, कई घंटे परेशान रहे गांव वाले

फतेहपुर,   (हि.स.)। रविवार व सोमवार की दरम्यानी रात लतीफपुर पावर हाउस क्षेत्र के 25 गांवों की बिजली अचानक बाधित हाे गई। जिससे क्षेत्र के लोग उमस भरी गर्मी से कई घंटे तक परेशान रहे। बताया जा रहा है कि ओसीबी मशीन में घुसे एक चूहे ने 25 गांवों की बिजली आपूर्ति को ठप कर दिया था। सोमवार दोपहर तक बिजली नहीं आने पर ग्रामीणों ने बिजली घर के फोन घनघनाने शुरू कर दिए। जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो गांव वालों ने धावा बोल दिया। पता लगा कि ओसीबी मशीन जलने के कारण आपूर्ति बाधित हुई है।

खागा विद्युत खंड तृतीय में स्थित लतीफपुर पावर हाउस से करीब दो दर्जन से अधिक गांवों को बिजली आपूर्ति दी जाती है। रविवार की देर रात पावर हाउस के ओसीबी मशीन में चूहा घुस जाने से अचानक ओसीबी मशीन में शार्ट सर्किट से आग लग गई और मशीन फुंक गई। फाल्ट होने से पूरे बिजली घर की सप्लाई के साथ-साथ करीब 25 गांवों में लोग परेशान होते रहे। बाद मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा। जहां से विभागीय टीम पावर हाउस पहुंची और करीब एक बजे किसी तरह विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकी।

एसडीओ वीर बहादुर सिंह ने बताया कि उपकेंद्र की ओसीबी मशीन में चूहा घुसने से मशीन खराब हो गई थी, जिसके चलते आपूर्ति बाधित हुई थी। नई मशीन लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गई है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …