Breaking News

फतेहपुर: धारदार हथियार से वार कर बुजुर्ग की हत्या, आखिर किस बात का लिया बदला !

फतेहपुर(हि.स.)। जिले में गुरुवार को एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस जांच पड़ताल करने पर जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खूंटा गांव के सड़क किनारे वृद्ध रामकिशन निषाद (70) का शव बरामद हुआ है। वहीं परिवारीजनों द्वारा बताया गया कि बुधवार की शाम से वृद्ध लापता थे और उनका आज शव सड़क किनारे मिला है।परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले एक शख्स के पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

अपर पुलिस अधिक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि एक लापता वृद्ध का सड़क किनारे शव पुलिस ने बरामद किया है। जिसके सिर में घाव हैं। जिससे मालूम होता है कि किसी ने धारदार हथियार से हत्या की है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …