Breaking News

फतेहपुर जिले के एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष की औरैया में हत्या, ससुराल बुलाया फिर….

फतेहपुर,  (हि.स.)। जिले के एक एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष की औरैया जनपद में उसकी ससुराल में बुलाकर ईंट से कुचल कर हत्या कर दी गई। एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष ने हिंदू युवती से कोर्ट मैरिज के बाद बुलावे पर ससुराल औरैया पहुंचा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सास-ससुर को गिरफ्तार किया है।

फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के निवासी मेराज अहमद एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष था। बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्ष और औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर अशोकनगर निवासी अरविंद की जान पहचान थी। दोनों लोगों का एक दूसरे के यहां आना-जाना था। इस दौरान अरविंद की बड़ी बेटी गोल्डी से मेराज की बातचीत होने लगी और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। जैसे ही इसकी भनक गोल्डी के घर वालों को लगी तो परिजनों ने गोल्डी की शादी दूसरी जगह कर दी। इसके बाद ससुराल से लौटी गोल्डी ने यह बात मेराज से बताई। इस पर मेराज औरैया पहुंचकर गोल्डी को बुला कर ले गया और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद गोल्डी विगत 2 सितंबर को वापस मायके लौटी गोल्डी से परिजनों ने कहा जो हुआ सब ठीक हुआ और मेराज को घर बुलाया।

मेराज के ससुराल जाने के इनकार करने पर सास ज्योति ने कहा कि आप हमारे दामाद हैं। इस पर मेराज 4 सितंबर को ससुराल पहुंचा था। रात को खाने के बाद गोल्डी फर्स्ट फ्लोर में बने कमरे में चली गई। सास ज्योति ने मेराज को नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो कर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद ससुर अरविंद और उसकी पत्नी ज्योति ने मेराज के सिर पर ताबड़तोड़ ईंटों से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और गुरुवार की सुबह मां ज्योति बेटी गोल्डी को लेकर घर से निकल गई। इसके बाद शव को मकान के बेसमेंट में प्लास्टिक से ढक कर शाम को अरविंद ने शव पड़े होने की जानकारी आस पड़ोस के लोगों को दी।

उधर, घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव के पहचान के लिए सोशल मीडिया में मृतक की फोटो वायरल की। मृतक के परिजनों ने मेराज के रूप में शव की पहचान की है।

अजीतमल थाना प्रभारी निरीक्षक ने शनिवार काे बताया कि मृतक के भाई हंजला की तहरीर के आधार पर सास ससुर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों को गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

पुलिस ने पकड़ी असलाह फैक्ट्री, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल

फिरोजाबाद, । थाना शिकोहाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम ने बुधवार की देर रात अवैध असलाह …