Breaking News

फतेहपुर : छोटे भाई ने डंडे प्रहार कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या था विवाद

– नशेबाजी में सगे भाईयों में हुआ था विवाद, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

फतेहपुर  (हि.स.)। जिले के मलवां थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात दो सगे भाई शराब के नशे में आपस में इस कदर लड़ गए कि एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन बैठे। छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। घायल हालत में उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मलवां थाना क्षेत्र के कुरस्ती कलां गांव निवासी लाल बहादुर सिंह परिहार के तीन पुत्र गीरेंद्र सिंह परिहार, जितेंद्र सिंह परिहार और रावेंद्र सिंह उर्फ पोट्टल हैं। रावेंद्र सिंह उर्फ पोट्टल व जितेन्द्र सिंह शराब के लती हैं इसके कारण दोनों की शादी नहीं हुई थी। वहीं सबसे बड़ा भाई गीरेंद्र सिंह परिहार अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। बीती रात लगभग 9:00 बजे रावेंद्र सिंह उर्फ पोट्टल व जितेन्द्र सिंह शराब के नशे में धुत्त थे और आपस में मारपीट करने लगे। मां ने बीच बचाव किया। तब तक छोटे भाई रावेंद्र सिंह ने बड़े भाई जितेंद्र सिंह के पर डंडे से सिर में प्रहार कर दिया। जिससे वह अचेत होकर गिर गया। परिजन व पड़ोसियों ने घायलावस्था में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर में चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तहकीकात में जुट गई है।

थानाध्यक्ष मलवां मुकेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई की तलाश की जा रही है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …